पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी प्रैक्टिस सेट 01

इस online quiz में uptet में पर्यावरणीय अध्ययन विषय से आने वाले संभावित 40 प्रश्नों को शामिल किया गया है| आशा है आपको EVS online quiz हल करके अपनी जानकारी बढ़ाने में सहायता मिलेगी |

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता online quiz में शामिल सभी प्रश्नों में संभावित चार ऑप्शन दिए गए हैं | जिनमें से केवल एक ऑप्शन सही है | सही ऑप्शन का चयन करने पर ✅ का चिन्ह तथा गलत ऑप्शन चयन करने पर ❌ का चिन्ह प्रदर्शित होगा |

Uptet online quiz समाप्ति पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा | उसके नीचे quiz में दिए गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर एक साथ प्रदर्शित किये जायेंगे | इससे आपके द्वारा गलत हल किये गए प्रश्नों का सही उत्तर पता चल सकेगा और आप अपनी तैयारी और सुदृढ़ कर सकेंगे |

Online quiz में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर यथासंभव सही देने का प्रयास किया गया है| यदि आप किसी प्रश्न के उत्तर से असहमत हैं तो कृपया साक्ष्य सहित हमें mail करें | हमारी टीम त्रुटि को सही करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है | यदि आप स्वयं द्वारा निर्मित कोई quiz यहाँ शामिल कराना चाहते हैं, तो quiz को word document/.docx फाइल फॉर्मेट में हमें निम्न पते पर mail करें: help@uptetonline.com. आपके द्वारा भेजी गई quiz आपके नाम के साथ प्रदर्शित की जायेगी |

यूपी टेट ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी से होने वाले लाभ

कम समय में अधिक तैयारी

सही उत्तर चुनने की दक्षता

विषय में गहरी समझ

आत्मविश्वास में वृद्धि

मजेदार एवं इंटरएक्टिव तरीके से सीखने का अनुभव

परीक्षा में सफलता की प्रबल संभावना

बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढाई जाने वाली पुस्तकों का सम्पूर्ण हल प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें: MasterJEEOnline.com

EVS quiz 40 Important questions online

Quiz शुरू करने के लिए Start बटन पर क्लिक करें:

EVS QUIZ 01

1 / 40

भोपाल गैस त्रासदी (1984) किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी?

2 / 40

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?

3 / 40

पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

4 / 40

चिपको आंदोलन का संबंध किस राज्य से है?

5 / 40

निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरण संरक्षण के '3R' सिद्धांत में शामिल नहीं है?

6 / 40

निम्नलिखित में से कौन-सा गैर-नवीकरणीय संसाधन (Non-renewable Resource) है?

7 / 40

'आर्सेनिक' द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक किस राज्य में है?

8 / 40

'अल्फा विविधता' (Alpha Diversity) से क्या तात्पर्य है?

9 / 40

'शोला घास स्थल' कहाँ पाए जाते हैं?

10 / 40

निम्नलिखित में से कौन-सा एक अजैविक (Abiotic) घटक है?

11 / 40

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सर्वाधिक किस रंग के प्रकाश में होती है?

12 / 40

ओजोन परत वायुमंडल की किस परत में पाई जाती है?

13 / 40

'लाइकेन' किसका सबसे अच्छा सूचक है?

14 / 40

किस मच्छर के काटने से मलेरिया रोग होता है?

15 / 40

किस तिथि को 'अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस' मनाया जाता है?

16 / 40

इनमें से कौन-सा प्राथमिक उपभोक्ता (Primary Consumer) है?

17 / 40

निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का गैर-पारंपरिक स्रोत (Non-conventional source) है?

18 / 40

वायुमंडल में नाइट्रोजन गैस का प्रतिशत कितना है?

19 / 40

'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत कब हुई?

20 / 40

'रेड डाटा बुक' किससे संबंधित है?

21 / 40

एगमार्क (AGMARK) का संबंध किससे है?

22 / 40

भारत में कौन-सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापन से संबंधित है?

23 / 40

'टाइगर मैन ऑफ इंडिया' किसे कहा जाता है?

24 / 40

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जल-जनित (Water-borne) है?

25 / 40

पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं?

26 / 40

सर्वाधिक जैव विविधता (Biodiversity) कहाँ पाई जाती है?

27 / 40

जलकुंभी (Water Hyacinth) को किस नाम से जाना जाता है?

28 / 40

भारत में हरित क्रांति के जनक कौन थे?

29 / 40

खाद्य श्रृंखला (Food Chain) में ऊर्जा का प्रवाह होता है?

30 / 40

ज्वार-बाजरा किस प्रकार के क्षेत्रों में उगते हैं?

31 / 40

पर्यावरण का शत्रु वृक्ष किसे कहा जाता है?

32 / 40

गंगा एक्शन प्लान (GAP) को कब शुरू किया गया था?

33 / 40

किसमें सर्वाधिक 'बायोमास' पाया जाता है?

34 / 40

किसे किसान का मित्र कहा जाता है?

35 / 40

'विश्व जनसंख्या दिवस' कब मनाया जाता है?

36 / 40

ग्रीन हाउस गैसों में से कौन-सी गैस वायुमंडल में स्वाभाविक रूप से सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है?

37 / 40

ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) की माप किस इकाई द्वारा की जाती है?

38 / 40

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

39 / 40

ओजोन परत के क्षरण के लिए मुख्य रूप से कौन-सा रसायन जिम्मेदार है?

40 / 40

भविष्य का ईंधन (Fuel of the future) किसे कहा जाता है?

Your score is

The average score is 64%

0%

Share this quiz: